मारे गए किसान की अंतिम अरदास में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, SKM ने कहा- राजनैतिक व्यक्ति के साथ साझा नहीं करेंगे मंच

By अनुराग गुप्ता | Oct 12, 2021

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं। इस दौरान उनके साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बयान जारी कर कहा कि हम किसी भी राजनैतिक व्यक्ति के साथ अपना मंच साझा नहीं करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: अजय मिश्रा को बर्खास्त करने में प्रधानमंत्री को एक मिनट का भी समय नहीं लगाना चाहिए: कांग्रेस 

INC ने साझा किया वीडियो

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जी लखीमपुर में शहीद किसानों की अंतिम अरदास में गुरु ग्रंथ साहब के सामने मत्था टेककर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसे श्रद्धांजलि सभा भी कह सकते हैं। दरअसल, अंतिम अरदास कार्यक्रम का आयोजन घटनास्थल से एक किमी दूर किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: घटना के विरोध में दिल्ली कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता मौन व्रत पर बैठे   

नेताओं के साथ मंच साझा नहीं होगा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हम प्रियंका गांधी वाड्रा और दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत करते हैं लेकिन हम राजनैतिक लोगों के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। इतना ही नहीं अंतिम अरदास में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 38.12 प्रतिशत मतदान

DC vs RR: हमें हराना मुश्किल होगा... राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग का बयान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाब, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर

TMC का CEC से अनुरोध, फेज 1-2 के लिए सीट वाइज वोटिंग रिपोर्ट प्रदान किया जाए