प्रियंका ने साझा किया मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ का टीजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2016

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ का पहला टीजर जारी किया है। अपनी ‘पर्पल पेब्बल पिक्चर्स’ प्रॉडक्शन हाउस से प्रॉडक्शन में कदम रखने वाली अभिनेत्री इस टीजर को अपने प्रसंशकों के साथ साझा करने करने के लिए ट्विटर पर आई। प्रियंका ने लिखा, ‘‘वेंटिलेटर फिल्म का पहला लुक पेश करने पर गर्व महसूस कर रही हूं। यह ‘पर्पल पेब्बल पिक्चर्स’ की पहली मराठी प्रॉडक्शन है। चार नवंबर को इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में आना।’’

 

इस फिल्म में अभिनेता से निर्देशक बने आशुतोष गोवारिकर लंबे अंतराल के बाद किरदार के रूप में वापसी कर रहे हैं। गोवारिकर 1990 के दशक में कई मशहूर फिल्मों जैसे ‘कभी हां कभी ना’ एवं ‘चमत्कार’ में नजर आ चुके हैं। वह शाहरूख खान के साथ टेलीविजन शो ‘सर्कस’ में भी नजर आ चुके हैं। राजेश मपूस्कर निर्देशित ‘वेंटिलेटर’ में कई दिग्गज मराठी फिल्म एवं थिएटर कलाकार भी नजर आएंगे।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम