25 हजार जवानों को हटाने को लेकर प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2019

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने होम गार्ड के 25 हजार जवानों को हटाने को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर आज कड़ा हमला किया और कहा कि उसने प्रदेश के प्रहरियों के त्योहार को सूना कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है, 'त्योहार में बच्चों के लिए मिठाइयां, कपड़े, उपहार लेकर माता-पिता पहुंचते हैं। उत्तर प्रदेश के 25000 होमगार्ड अपनी परेशानी लेकर त्योहार के दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं कि सरकार उनकी बात सुने और लिखित में दे कि उनको निकाला नहीं जाएगा। बीजेपी सरकार ने इन प्रहरियों के सारे त्योहार सूने कर दिए।'

ज्ञात हो कि पुलिस विभाग ने 25 हजार होमगार्ड जवानों की ड्यूटी समाप्त करने का निर्णय लिया था. थानों में पुलिस बल की कमी की वजह से पिछले दिनों होमगार्ड जवानों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगाने का निर्णय लिया गया था

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित