PKL 10 Schedule: दो दिसंबर से प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन का आगाज, 12 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

By Kusum | Oct 19, 2023

प्रो कबड्डी लीग का 10वां सीजन 2 दिसंबर से 21 फरवरी 2024 तक खेला जाएगा। वहीं पीकेएल अपने पुराने फॉर्मेट में लौट आया है। इसका मतलब है कि, प्रो कबड्डी लीग का आयोजन देश के 12 शहरों में होगा। इस ब्लॉकबस्टर लीग के शुरुआती मैच में गुजरात जायंट्स का सामना तेलुगु टाइटंस से होगा। 


वहीं पीकेएल के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने ऐतिहासिक दसवें सीज़न के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रो कबड्डी लीग, जो सीजन 10 के लिए 12 शहर के कारवां प्रारूप मे लौट रही है। 2 दिसंबर 2023 को अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में शुरू होगी। इसके बाद हर फ्रेंचाइजी के गृह शहरों में स्थानांतरित हो जाएगी। प्लेऑफ के कार्यक्रम की घोषमा बाद में की जाएगी। 


बता दें कि, इस सीजन में हर फ्रेंचाइजी के गृह शहरों से स्टेडियम में वापस आने वाले कबड्डी फैंस का स्वागत करने के लिए रोमांचित है। अहमदाबाद चरण 2-7 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद लीग स्थानों के कई क्रम निम्नलिखित क्रम में आगे बढ़ेगी। 


बेंगलुरु में 8-13 दिसंबर

पुणे में 15-20 दिसंबर

चेन्नई में 22-27 दिसंबर

नोएडा में 29 दिसंबर 2023- 3 जनवरी 2024

मुंबई 5 जनवरी-10 जनवरी 2024

जयपुर 12-17 जनवरी 2024

हैदराबाद 19-24 जनवरी 2024

पटना 26-31 जनवरी 2024

दिल्ली 2-7 फरवरी 2024

कोलकाता 9-14 फरवरी 2024

पंचकुला 16-21 फरवरी

 

प्रो कबड्डी लीग का दसवां सीजन गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच की प्रतिद्विंद्विता को नए सिरे से शुरू करने के साथ शुरू होगा। पवन सहरावत, फज़ल आतराचली, अजिंक्य पवार और नवीन कुमार जैसे टॉप खिलाड़ी सप्ताहांत में हाई-ऑक्टेन क्लैश के माध्यम से फैंस को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। 


मशाल स्पोर्ट्स लीग और प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि, मशाल स्पोर्ट्स को प्रो कबड्डी सीजन 10 मैच शेड्यूल जारी करते हुए खुशी हो रही है। पिछले सीज़न की तरह ये लीग इस बार भी सफल होगी। ये शेड्यूल पीकेएल फैंस की भावनाओं के साथ-साथ हमारे लीग के ऐतिहासिक दसवें सीजन के दौरान हाई क्वालिटी और रोमांचक प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने के बारे में कई विचारों और सावधानीपूर्वक योजना का परिणाम है। 


प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या