Guwahati में ‘कृत्रिम बाढ़’ की समस्या को काफी हद तक सुलझाया गया: मंत्री सिंघल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2023

गुवाहाटी। असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल ने मंगलवार को दावा किया कि गुवाहाटी में ‘कृत्रिम बाढ़’ की समस्या को काफी हद तक सुलझा लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हर समय काम कर रही है। ‘बाढ़ मुक्त गुवाहाटी’ अभियान के तहत जारी कार्यों का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिंघल ने कहा, ‘‘शहरों में कृत्रिम बाढ़ की समस्या है। हमने गुवाहाटी में इसका हल निकालने के लिए काफी काम किया है।’’

इसे भी पढ़ें: High Court ने एआई वाले कैमरे के मामले में केरल सरकार और केलट्रॉन से रुख स्पष्ट करने को कहा

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हालात बेहतर हैं। जब भी जलभराव होता है, हम पानी निकालने के लिए पंप लगाते हैं।’’ मंत्री ने कहा कि शहर में कृत्रिम बाढ़ के कुछ प्रमुख कारणों में कचरा जमा होने से नालों में पानी का प्रवाह रुकना, उचित जल निकासी व्यवस्था नहीं होना और प्राकृतिक जलाशयों में अतिक्रमण आदि हैं। गुवाहाटी सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi में डालें वोट, कैब सर्विस वोटर्स को दे रही शानदार ऑफर, जानें डिटेल्स

Kartam Bhugtam Movie Review: करतम भुगतम - ज्योतिष और आस्था की एक दिल दहला देने वाली कहानी

Swati Maliwal प्रकरण ने दिलाई संतोष कोली केस की याद, जब AAP कार्यकर्ता की मां ने केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप

हैदराबाद और गुजरात का मैच बारिश कारण हुआ रद्द, SRH ने प्ले ऑफ के लिए किया क्वालीफाई