Job Fairs के लगातार आयोजनों से Kashmir में बेरोजगारी की समस्या तेजी से दूर हो रही है

By नीरज कुमार दुबे | May 30, 2023

जम्मू-कश्मीर में बदले माहौल में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा मुहैया कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विभिन्न जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में तमाम विभागों और निजी कंपनियों की ओर से युवाओं का साक्षात्कार लेने के बाद हाथ के हाथ नियुक्ति पत्र भी दिये जाते हैं। जिससे युवाओं को बड़ा लाभ हो रहा है। इसी कड़ी में श्रीनगर में भी जिला रोजगार केंद्र की ओर से युवाओं के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। अमर सिंह कॉलेज में लगे इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में युवक और युवतियां पहुँचे।

इसे भी पढ़ें: Mehbooba Mufti ने पहले शिव मंदिर में किया जलाभिषेक, अब माता खीर भवानी मंदिर में की पूजा-अर्चना, चल क्या रहा है?

बताया जा रहा है कि यहां आये 2500 अभ्यर्थियों में से 570 का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। इसके अलावा कौशल विकास संस्थानों द्वारा कई युवाओं का चयन कौशल प्रशिक्षण के लिए भी किया गया। इस रोजगार मेले में जहां नौकरी चाहने वालों के लिए अवसर मौजूद थे तो वहीं खुद का उद्यम शुरू करने के लिए स्वरोजगार योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल भी लगाये गये थे। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस रोजगार मेले का जायजा लिया और प्रतिभागियों से बातचीत की तो सभी ने कहा कि ऐसे रोजगार मेलों के लगातार आयोजनों से बेरोजगारी की समस्या का शीघ्र खात्मा होगा।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं