राजस्थान में इस शहर में निषेधाज्ञा लागू, बंद है मोबाइल और इंटरनेट सेवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019

जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी थाना क्षेत्र में रविवार को विहिप की रैली पर कथित पथराव की घटना से उपजे तनाव के बाद कस्बे में निषेधाज्ञा लगाई गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है जबकि उपद्रव करने के आरोप में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिला प्रशासन ने कस्बे में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये निषेधाज्ञा लागू कर मोबाइल सेवाओं को बंद कर दिया है।सवाई माधोपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने को सोमवार को बताया कि कस्बे में उपद्रव के मामले में 45 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: सांपों से रक्षा करते हैं गोगा देवता, इस तरह करें गोगा नवमी पर पूजा

सभी गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जायेगा। कस्बे में निषेधाज्ञा लागू की गई है और मोबाइल इंटरनेट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दोनों समुदायों के लोगों के बीच शांति वार्ता की गई है। कस्बे में किसी प्रकार की भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। उन्होंने बताया कि दोनों समुदायों की ओर से क्रास एफआईआर दर्ज करवाई गई है और मामले की जांच की जा रही है।पुलिस ने बताया कि पथराव में कुछ लोग चोटिल हो गये थे। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कस्बे में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका

Yes Milord: पिता नहीं, मां की जाति पर प्रमाणपत्र, CJI सूर्यकांत के फैसले ने कैसे बदल दी सदियों पुरानी परंपरा