Ambuja Cement, ACC ने कहा, प्रवर्तक अडाणी समूह ने कोई शेयर गिरवी नहीं रखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2023

अडाणी समूह की कंपनियों अंबुजा सीमेंट लि. और एसीसी लि. ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवर्तकों ने कंपनियों के कोई भी शेयर गिरवी नहीं रखे हैं। केवल कर्ज को लेकर समझौता (नॉन डिस्पोजल अंडरटेकिंग) है। ‘नॉन डिस्पोजल अंडरटेकिंग’ कर्जदार और कर्ज देने वालों के बीच एक प्रकार का समझौता होता है। इसके तहत व्यक्ति ने अगर कंपनी में हिस्सेदारी रखी हुई है, तो वह किसी अन्य दूसरे करार के जरिये संबंधित इकाई में शेयरधारिता में बदलाव नहीं कर सकता है यानी शेयर हस्तांतरित नहीं कर सकता है।

शेयर बाजारों को दी संयुक्त सूचना में अंबुजा सीमेंट लि. और एसीसी लि. ने कहा कि अधिग्रहण के वित्त पोषण को लेकर प्रवर्तकों की तरफ से शेयर गिरवी रखे जाने की रिपोर्ट गुमराह करने वाली है। बयान के अनुसार, ‘‘बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच यह अफवाह है...।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि अंबुजा या एसीसी के शेयरों को प्रवर्तकों ने गिरवी नहीं रखा है। प्रवर्तकों ने केवल ‘नॉन डिस्पोजल अंडरटेकिंग’ दी हुई है।’’ दोनों कंपनियों का यह बयान अडाणी एंटरप्राइजेज द्वारा अपना 20,000 करोड़ रुपये मूल्य का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) वापस लेने के एक दिन बाद आया है।

प्रमुख खबरें

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है

Amethi: किशोरी लाल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- मेरे दिल में है अमेठी की जनता, स्मृति ईरानी से है मुकाबला

Maharashtra Helicopter Crash: शिवसेना...नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश