कैब परमिट जारी करने से पहले पार्किंग की जगह का सबूत मांगा जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2017

दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग एक ऐसा नियम बनाने की तैयारी में है जिसके तहत शहर के कैब मालिकों को परमिट जारी करने से पहले उनसे पार्किंग की जगह का सबूत मांगा जाएगा। इस कदम का मकसद दिल्ली में पार्किंग की समस्या से निपटना है। विभाग ने इस नियम को बनाने पर ऐसे समय में विचार किया है जब दो दिन पहले ही पार्किंग नीति का मसौदा उप-राज्यपाल अनिल बैजल के सामने पेश किया गया। बैजल ने पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए थे।

 

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में कैबों के लिए पार्किंग की जगह के नियमन की जरूरत है, क्योंकि शहर में कैबों की संख्या करीब एक लाख 44 हजार तक पहुंच गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार एक ऐसा नियम बनाने पर विचार कर रही है जिसके तहत कैब ड्राइवरों को परमिट जारी करने से पहले उनसे कहा जाएगा कि वे अपनी गाड़ी खड़ी करने की जगह का सबूत पेश करें।’’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि चूंकि अभी ऐसा कोई नियम नहीं है, इसलिए कैब ड्राइवर अपनी गाड़ियां रिहायशी इलाकों में खड़ी करते हैं जिससे सड़क की जगह का अतिक्रमण होता है।

 

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत