Pahalgam Terror Attack | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क

By रेनू तिवारी | May 02, 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव काफी बढ़ गया है। इस हत्याकांड ने पूरे भारत में आक्रोश फैला दिया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हवाला देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और पाकिस्तान ने ये भी दावा किया है कि भारत कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में अभी तक भारत ने कोई भी कदम नहीं उठाया है। वहीं कश्मीर में पहलगाम के आतंकियों की तलाश लगातार जारी है। पहलगाम के आतंकियों की तलाश के दौरान सेना ने आतंकियों की संपत्ति को भी निशाना बयाना।  अब एक और आतंकवादी से जुड़ी ताजा अपडेट आयी है। 

इसे भी पढ़ें: संवैधानिक संस्थाएं अपने-अपने दायरे में सीमित रहें तभी होता है परस्पर सम्मान : उपराष्ट्रपति धनखड़

 

पुंछ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमापार आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए बृहस्पतिवार को पुंछ जिले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी की अचल संपत्ति कुर्क की। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत की गई, जिसके अंतर्गत आतंकवादी के खिलाफ मेंढर थाने में मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्ति एक कनाल और 11 मरला कृषि भूमि है, जो तहसील मनकोट के कसबलाड़ी इलाके में स्थित है।

इसे भी पढ़ें: सांप्रदायिक हमलों की चेतावनी देने के बाद इजराइली सेना ने सीरिया के राष्ट्रपति भवन पर हमला किया

 

वित्तीय और लॉजिस्टिक समर्थन तंत्र को ध्वस्त करने का तरीका 

अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन मोहम्मद रियाज पुत्र सैन की है, जो पाकिस्तान में रहकर लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के वित्तीय और लॉजिस्टिक समर्थन तंत्र को ध्वस्त करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।

प्रमुख खबरें

Delhi Pollution | दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, 27 स्टेशन पर एक्यूआई 400 के पार

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में चार्जशीट से हड़कंप, काली कमाई में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की हिस्सेदारी, 250 करोड़ के लेनदेन का आरोप

IGI एयरपोर्ट पर हंगामा: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री को पीटा! पायलट के खिलाफ FIR दर्ज

BJP ने भारत के संस्थागत ढांचे पर कब्ज़ा कर लिया है, राहुल गांधी ने जर्मनी से केंद्र पर नया हमला बोला