कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, सरकार पर लगाया ध्यान नहीं देने का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2020

नोएडा। केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का यहां अलग-अलग स्थानों पर धरना मंगलवार भी जारी रहा। चिल्ला रेगुलेटर बॉर्डर पर मंगलवार को दूसरे दिन भी 11 किसानों ने सांकेतिक भूख हड़ताल की। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में यूनियन के पदाधिकारी रोजाना सांकेतिक भूख हड़ताल कर अपना विरोध जताएंगे। 

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन कर रहे किसानों का पसंदीदा स्थान बना गुरु तेग बहादुर का स्मारक स्थल 

उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान पिछले काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही। इस बीच, यहां दलित प्रेरणा स्थल पर भी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का धरना जारी रहा।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी पर जगदंबिका पाल ने साधा निशाना, जनता को गुमराह करने की कर रहे कोशिश

‘वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं’ संजू सैमसन से प्रतिस्पर्धा पर बोले जितेश शर्मा, हम दोनों भारत के लिए खेलने की कोशिश कर रहे हैं

12/12 Portal Significance: मनचाही इच्छा को पूरा करने के लिए 12 दिसंबर हैं बेहद खास, इस तरीके से करें मेनिफेस्टेशन!

IndiGo संकट पर DGCA सख्त, CEO पीटर एल्बर्स को भेजा समन, व्यवधानों पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट