बिहार में रेलवे परीक्षा को लेकर तीसरे दिन भी प्रदर्शन, गया में एक ट्रेन में आग लगाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2022

पटना/गया|  रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा गैर तकनीकी श्रेणियों आरआरबी-एनटीपीसी के लिए परीक्षाओं में कथित विसंगतियों के विरोध में बिहार में छात्रों ने बुधवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया। इस दौरान गया जिले में एक ट्रेन में आग लगा दी गई और कुछ अन्य स्टेशनों पर भी प्रदर्शन किए गए।

भीड़ ने गया जंक्शन पर धावा बोल दिया, नारेबाजी की और भभुआ-पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस में आग लगा दी। हालांकि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, ‘‘रैक खाली थे और यार्ड के अंदर खड़े थे और इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने एक कोच में आग लगा दी। हालांकि इससे रेल यातायात बाधित नहीं हुआ।’’

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने गया जंक्शन पर स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा, ‘‘कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। आगजनी करने वालों की पहचान होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।’’

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पटना के बाहरी इलाके तारेगाना और जहानाबाद में विरोध प्रदर्शन की सूचना है, हालांकि वहां प्रदर्शनकारियों को बिना किसी परेशानी के शांत किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे लोगों से अनुरोध करता है कि वे शांत रहें और उनकी चिंताओं को देखने के लिए गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति के समक्ष अपनी शिकायतें रखने का अनुरोध करता है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान