पीयूष गोयल की सभा में हंगामा- रेलमंत्री मुर्दाबाद के लगे नारे, काफीले के आगे कूदे लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2018

लखनऊ के चारबाग नार्दन रेलवे का 70वां अधिवेशन चल रहा था जिसमें रेल मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए थे लेकिन जैसे ही रेल मंत्री पीयूष गोयल मंच पर आये तो उनको रेलकर्मियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। रेलवे के कर्मचारियों ने पीयूष गोयल के सामने ही 'रेलमंत्री मुर्दाबाद' के नारे लगाए। यहा तक जिस मंच पर रेल मंत्री खड़े थे उस मंच पर गुस्साएं कर्मचारी गमले फेंकने लगे। बढ़ते हंगामें को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पीयूष गोयल को मंच से उतार कर बाहर ले जाने की कोशिश करने लगे। मंत्री को जाता देख रेलकर्मियों हाथापाई करने की भी कोशिश की और उनकी फ्लीट के आगे कूद भी गए।

विरोध की स्थिति बेहद खराब थी विरोध बढ़ता ही जा रहा था। सुरक्षाकर्मी किसी तरह रेल मंत्री पीयूष गोयल को भीड़ से बाहर लेकर आये। दरअसल, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे रेल मंत्री के सामने नई भर्तियों वाले प्रशिक्षु कर्मचारी लंबित मांगों का मुद्दा उठा रहे थे। इस पर रेल मंत्री ने आश्वसान दिया मगर इससे कर्मी असंतुष्ट नहीं हुए। यह देखकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कर्मचारी यूनियन पर नौजवान कर्मियों को भड़काने का आरोप लगा दिया।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान