Gandhi Godse Ek Yudh | फिल्म के खिलाफ राजकुमार संतोषी के संवाददाता सम्मेलन में विरोध-प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2023

मुंबई। राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ के ‘प्रचार कार्यक्रम’ को शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि यह फिल्म महात्मा गांधी की विरासत को कमजोर करती है और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करती है। संतोषी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म गांधी और गोडसे के बीच दो विरोधी विचारधाराओं के द्वंद्व को दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति वर्तमान भवन में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी: ओम बिरला

मीडिया कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के बीच बैठे प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लहराए और ‘महात्मा गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के माध्यम से संतोषी 30 जनवरी, 1948 को गांधी की हत्या करने वाले व्यक्ति नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने की कोशिश कर रहे हैं। निर्माताओं की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस को बुलाया गया। संतोषी ने कहा कि उनकी फिल्म गोडसे का महिमामंडन नहीं करती।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind