हमारे लिए जनसेवा ही सर्वोपरि: मुख्यमंत्री शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2025

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. भीमराव आम्बेडकर की अंत्योदय की अवधारणा के अनुरूप ‘हमारे लिए जनसेवा’ ही सर्वोपरि है।

उन्होंने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान कर जनकल्याणकारी योजनाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करवाना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रशासन में जवाबदेही एवं पारदर्शिता अपनाते हुए सुशासन के लक्ष्य पर केन्द्रित होकर काम कर रही है। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में परिवादी अपनी समस्या को लेकर आए।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवादी की समस्या को सुना तथा अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक समस्या का समय से निस्तारण किया जाए, जिससे परिवादी को शीघ्र राहत मिले।

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि समस्या के समाधान होने पर फरियादी को सूचित किया जाए। शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुडे़ कार्यों में वे पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर-जिम्मेदार कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही