पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण से छह और लोगों की मौत, 305 नए मरीज मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है और 305 नए मरीज सामने आए हैं। बृहस्पतिवार को एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बतायाकि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सुबह 10 बजे तक छह और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 102 हो गई। उन्होंने बताया कि 1,082 नमूनों की जांच के बाद 305 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,680 हो गई है। पुडुचेरी में 254, कराइकल में 42 और यनम में नौ मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनकी उम्र 49 से 85 साल के बीच है। मोहन कुमार ने बताया कि 2,750 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,828 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल छुट्टी से मिल चुकी है। स्वास्थ्य विभाग निदेशक ने बताया कि संक्रमण दर 28.19 फीसदी है और मृत्यु दर 1.53 फीसदी है। केंद्रशासित प्रदेश में स्वस्थ होने की दर 57.31 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की जर्सी आई सामने, नए कलेवर के साथ नजर आएगी रोहित ब्रिगेड

इंग्लैंड में बढ़ती फिलिस्तीन समर्थक भावनाएं, चुनाव में जीत के बाद मुस्लिम काउंसलर ने लगाए ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे

Smartphones Launch : मई में रिलीज होने जा रहे है ये स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल्स

Kareena Kapoor Khan ने Saif Ali Khan के बड़े बेटे इब्राहिम की नवीनतम तस्वीरों पर सबसे मनमोहक टिप्पणी की