पंजाब के कलाकार ने बनाई भगवान राम की 10 फुट ऊंची पेंटिंग, जताई इसे राम मंदिर में स्थापित करने की इच्छा

By रितिका कमठान | Jan 18, 2024

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख नजदीक आती जा रही है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। देश भर में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों से जारी है। राम मंदिर के लिए कहीं से अगरबत्ती आ रही है तो देश के कोने कोने से प्रसाद भी भेजा जा रहा है।

 

इसी बीच पंजाब के अमृतसर में एक कलाकार ने भगवान राम की 10 फुट ऊंची पेंटिंग बनाई है। इस राम जी की पेंटिंग को कलाकार ने राम मंदिर में स्थापित करने की इच्छा जताई है। पेंटिंग को बनाने वाले कलाकार का नाम जगजोत सिंह है, जिन्होंने भगवान राम की पेंटिंग को एक्रेलिक रंगों का उपयोग कर बनाया है। कलाकार जगजोत सिंह का कहना है कि उन्होंने भगवान राम की इस पेंटिंग को बेहद श्रद्धा और भाव के साथ बनाया है।

 

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। राम मंदिर बनाए जाने का सपना पूरा देश रहा था। इस पेंटिंग को राम मंदिर के लिए ही बनाया गया है। ये पेंटिंग 7 फीट गुणा 10 फीट में बनाई गई है। इस पेंटिंग को उन्होंने एक जनवरी को बनाना शुरू किया था। इस पेंटिंग को वो राम मंदिर में कहीं स्थापित करवाना चाहते है। पेंजिंग में भगवान राम को राम मंदिर के पीछे खड़े हुए दिखाया गया है। उन्होंने इस पेंटिंग को एक्रेलिक रंगों का उपयोग कर बनाया है। 

 

कलाकार जगजोत सिंह ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं भी जीवन में अयोध्या जाउं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तो हम भी अपने घर पर दीप जलाकर दीवाली मनाएंगे। 

प्रमुख खबरें

Karnataka Congress Leadership Row: सीडब्ल्यूसी बैठक के लिए सिद्धरमैया की दिल्ली यात्रा पर टिकी निगाहें

Imran Khan की पार्टी PTI का दावा, प्रदर्शन से पहले एक हजार से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया

Russia Ukraine War शुरू होने के बाद से रूस ने हथियारों और गोला-बारूद का उत्पादन 22 गुना बढ़ाया

CWC Meeting: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, MGNREGA पर होगी आगे की रणनीति तय