गृह मंत्री अमित शाह से मिले पंजाब CM भगवंत मान, बेअदबी से जुड़े इस बिल को लेकर की बात

By अभिनय आकाश | Dec 09, 2022

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बेअदबी के अपराधियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने वाले दो महत्वपूर्ण राज्य विधेयकों के लिए राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त करने में केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की। 2018 में ऐसे समय में जब बरगाड़ी बेअदबी की घटना राज्य की राजनीति पर हावी थी, तत्कालीन अमरिंदर सिंह सरकार ने बेअदबी से संबंधित दो बिल पारित किए थे। हालाँकि, दोनों बिल राष्ट्रपति की सहमति पाने में विफल रहे।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Karnataka Border Row: फिर बढ़ा विवाद, सुप्रिया सुले के नेतृत्व में MVA के प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

शाह से मिलने के बाद मान ने कहा कि पवित्र पुस्तकों की बेअदबी राज्य में एक प्रमुख मुद्दा है और यह महसूस किया गया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 और 295-ए के तहत मौजूदा प्रावधानों के अनुसार अपराध के लिए सजा की मात्रा अपर्याप्त थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने शाह को अवगत कराया था कि पंजाब विधानसभा ने भारतीय दंड संहिता (पंजाब संशोधन) बिल, 2018 और दंड प्रक्रिया संहिता (पंजाब संशोधन) बिल, 2018 सहित दो बिल पारित किए हैं, लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के इरादे से गुरु ग्रंथ साहिब, भगवद गीता, कुरान और बाइबिल को चोट पहुँचाना, नुकसान पहुँचाना या अपवित्र करने पर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। ।

इसे भी पढ़ें: Gujarat Results: अमित शाह का ट्वीट, खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को जनता ने नकारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संशोधन संविधान में निहित धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के अनुरूप है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ये बिल अक्टूबर 2018 से राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। पंजाब में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक सीमावर्ती राज्य है, उन्होंने उक्त के लिए राष्ट्रपति की जल्द से जल्द स्वीकृति प्राप्त करने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की। 

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री Jagan Mohan Reddy परिवार के साथ विदेश यात्रा पर

Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

Chhattisgarh: एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों का शव बरामद

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई, इजरायल ने दक्षिण अफ्रीका पर हमास का बचाव करने का आरोप लगाया