पंजाब के मुख्यमंत्री मान, केसीआर ने देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव से उनके आधिकारिक निवास ‘प्रगति भवन’ में मुलाकात की और देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि राव ने पंजाब के मुख्यमंत्री का फूलों का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपने घर ले गए। बयान में कहा गया, ‘‘इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने तेलंगाना की प्रगति, पंजाब राज्य के शासन समेत देश में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।’’

मान तेलंगाना के उद्योगपतियों के साथ बातचीत करने के लिए हैदराबाद आए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी (तेलंगाना राष्ट्र समिति का नया नाम) के गठन के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राव को बधाई दी। इन चर्चाओं के बाद राव ने पंजाब के मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदा किया। बैठक के दौरान राज्यसभा सदस्य जोगीनापल्ली संतोष कुमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष बी विनोद कुमार और कई विधायक और विधान पार्षद तथा अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Israel-Hamas, America Russia-Ukraine और China से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

Rajasthan Child Marriage: बाल विवाह रोकने के लिए हाई कोर्ट ने सुनाया गजब का आदेश, पंच-सरपंच होंगे जिम्मेदार

भारत जोड़ो यात्रा का समापन चार जून को कांग्रेस ढूंढो यात्रा से होगा : Amit Shah

Swara Bhasker Vs Kangana Ranaut | कंगना रनौत से तुलना किए जाने पर स्वरा भास्कर का आया जोरदार रिएक्शन, दोनों के बीच बड़ा अंतर बताया