पंजाब का पहला ‘रेल कोच रेस्तरां’ पठानकोट स्टेशन पर खुला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2023

पंजाब के पहले ‘रेल कोच रेस्तरां’ का मंगलवार को पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन किया गया। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रेस्तरां की स्थापना रेलवे के ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ या ‘फूड ऑन व्हील्स’ के तर्ज पर की गई है।

इस पहल के तहत पुरानी ट्रेन के कोचों का नवीनीकरण किया जाता है और उन्हें रेल कोच रेस्तरां में परिवर्तित किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि इस वातानुकूलित रेस्तरां में यात्री स्टेशन पर ही किफायती दरों पर भोजन का आनंद ले सकेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा रेल यात्रियों और आम जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध होगी और उन्हें एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। यह भारतीय रेलवे के फिरोजपुर खंड का दूसरा ऐसा रेस्तरां है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर पहले ‘रेल कोच रेस्तरां’ का उद्घाटन किया गया था।

प्रमुख खबरें

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया

यूक्रेन के दावे पर ट्रंप का कड़ा ऐतराज! पुतिन के घर पर हमले की बात कहकर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति, सबूत जुटाएंगे

इक्कीस प्रीमियर में Rekha का दिल छू लेने वाला पल! Agastya Nanda के पोस्टर को स्पेशल किस कर जताई मोहब्बत