पंजाब सरकार स्वतंत्रता दिवस पर 100 ‘आम आदमी क्लीनिक’ की शुरुआत करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2022

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की जनता को 100 ‘आम आदमी क्लीनिक’ की सौगात देगी। स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने शुक्रवार को कहा कि पहले चरण में प्रस्तावित 75 ऐसे क्लीनिक की संख्या को बढ़ाकर 100 किया गया है। मंत्री ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘आम जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह पहला कदम है।’’

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी ने BJP को बताया 'बड़का झूठा पार्टी', नीतीश संग नोकझोंक पर कही ये बात

उन्होंने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत राज्य की सभी 117 विधानसभाओं में ‘आम आदमी क्लीनिक’ की सुविधा उपलब्ध होगी। मंत्री ने कहा कि इन क्लीनिक की स्थापना से निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को न केवल उनके नजदीक ही सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि इससे अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ को कम करने में भी मदद मिलेगी।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America