पंजाब के मंत्री ने SAD पर साधा निशाना, कहा- केंद्र के अध्यादेशों का साथ देकर किया राज्य के हितों से धोखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर आरोप लगाया कि उसने कृषि क्षेत्र संबंधी ‘पंजाब विरोधी’ केन्द्र के अध्यादेशों का साथ देकर राज्य और किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र ने अपने तीन अध्यादेशों में ना सिर्फ राज्यों को मिले अधिकारों पर अतिक्रमण किया है, बल्कि उन्हें लागू करने पर मौजूदा मार्केटिंग प्रणाली ध्वस्त हो जाएगी। उन्होंने कहा, जबकि मौजूदा प्रणाली न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से उनके उत्पादन की खरीद सुनिश्चित करती है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे 300 अस्थायी पद, CM अमरिंदर ने दी मंजूरी

केन्द्र सरकार ने हाल ही में तीन अध्यादेशों... कृषि उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) अध्यादेश, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य बीमा समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश को पारित किया है। सिद्धू ने कहा कि शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को अच्छी तरह पता है कि इन अध्यादेशों से राज्य की अर्थव्यवस्था और किसान बर्बाद हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने ‘‘सिर्फ एक मंत्रालय की चाहत में राज्य के किसानों से अपना मुंह फेर लिया।’’ यहां एक बयान में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के संविधान प्रदत अधिकारों में सेंध लगाने वाले केन्द्र सरकार के इस किसान विरोधी फैसले का साथ देकर बादल ने शिअद के इतिहास को दागदार बना दिया है। गौरतलब है कि सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल केन्द्र सरकार में मंत्री हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा