Punjab:पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए 15 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2023

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से भारत में भेजे गए एक ड्रोन को मार गिराया तथा 15 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान से एक ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आया था जिसे अमृतसर के कक्कर गांव में सुरक्षा बलों ने गोली मारकर नीचे गिरा दिया। उन्होंने बताया कि ड्रोन से कुल 15.5 किलोग्राम वजन के दो बड़े पैकेट बरामद किए गए और इन पैकेट में हेरोइन होने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Russian Oil पर EU नेता ने पूछा सवाल, Jaishankar ने जो जवाब दिया वह पूरी दुनिया में वायरल हो रहा

वहीं, ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद इलाके में ड्रोन से गिरी अन्य सामग्री की तलाश की जा रही है। पंजाब पाकिस्तान के साथ 500 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करता है, जिसकी निगरानी बीएसएफ करती है। यहां पिछले तीन-चार साल से पड़ोसी देश से ड्रोन और मानव रहित यान (यूएवी) के जरिए मादक पदार्थ, हथियार एवं गोला-बारूद भेजा जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

प्रमुख खबरें

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?