Punjab Police ने एसएफजे के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2023

पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू एसएफजे का प्रमुख है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बॉयकॉट एयर इंडिया/खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में एसएफजे के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ये दोनों न्यूयॉर्क में ‘सिख फॉर जस्टिस’ के मास्टरमाइंड गुरपतवंत पन्नू और जगजीत सिंह द्वारा समर्थित हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।” गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बठिंडा में तलवंडी साबो के गांव नसीबपुरा निवासी हरमनप्रीत सिंह और बठिंडा के कोटशमीर निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में हुई।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से काले स्प्रे के तीन डिब्बे, एक खालिस्तानी झंडा और एक मोटरसाइकिल बरामद की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने कबूल किया कि वे एसएफजे संगठन के लिए काम कर रहे थे और एसएफजे के एक सहयोगी जगजीत सिंह के संपर्क में थे, जो पन्नून की ओर से भारत में एसएफजे कार्यकर्ताओं को पैसे भेजता था।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन