पंजाब में कोरोना संक्रमण के 499 नए मामले, अब तक 4,060 मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में कोविड-19 के 23 और मरीजों की मौत हो जाने से यहां मृतकों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 4,060 हो गयी। वहीं प्रदेश में संक्रमण के 499 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,088 हो गयी। यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गयी है। 

इसे भी पढ़ें: आर्थिक विफलता, चीनी घुसपैठ और कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं: अधीर 

बुलेटिन के अनुसार बठिंडा और लुधियाना में चार-चार मरीजों की मौत हो गयी जबकि पटियाला और अमृतसर में तीन-तीन, जालंधर में दो और फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, मोहाली तथा संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। जालंधर में संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं जबकि मोहाली और अमृतसर में 53-53 तथा लुधियाना में 47 मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: लद्दाख में कोरोना से एक और मरीज की मौत, संक्रमण के 48 नए मामले 

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 4,808 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में 562 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 1,20,220 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार 31 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 121 ऑक्सीजन पर हैं। राज्य में जांच के लिए अब तक कुल 23,85,846 नमूने एकत्र किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA