लद्दाख में कोरोना से एक और मरीज की मौत, संक्रमण के 48 नए मामले

corona in Ladakh

अभी लेह में 690 और कारगिल में 151 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अब तक लद्दाख में कोविड-19 के 4,787 मरीज ठीक हो चुके हैं।

लेह। लद्दाख में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67 हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,695 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना से 7 और लोगों की मौत, 542 नये मामले

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक लेह में 29 और कारगिल जिले में 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संघ शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। अभी लेह में 690 और कारगिल में 151 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अब तक लद्दाख में कोविड-19 के 4,787 मरीज ठीक हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़