पंजाब: अमृतसर में जासूसी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सैन्य छावनी क्षेत्रों और वायुसेना अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अजनाला के शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी भेज रहे थे।

डीजीपी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों के अमृतसर केंद्रीय कारागार में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ ​​पिट्टू उर्फ हैप्पी के जरिये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आने का पता चला है।

अमृतसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि वे सेना की गतिविधियों, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविरों के स्थान, हवाई अड्डों की तस्वीरों और संवेदनशील आंकड़ों जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्र करने और उन्हें पाकिस्तान में अपने आकाओं तक पहुंचाने में संलिप्त थे।

सिंह के अनुसार, दोनों के खिलाफ अजनाला थाने में सरकारी गोपनीयता अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस की सराहना की।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!