पंजाब: जेल में बंद गैंगस्टर की मां समेत दो की गोली मारकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2025

पंजाब के बटाला में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बटाला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया कि बृहस्पतिवार शाम हुई गोलीबारी में जग्गू की मां हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और उन्हें अमृतसर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

घटना सिविल लाइंस इलाके में कादियां रोड पर हुई। बटाला के पुलिस उपाधीक्षक परमवीर सिंह ने बताया, जब हरजीत कौर और एक अन्य व्यक्ति करणवीर सिंह कार में थे, तब अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं।

डीएसपी ने बताया कि करणवीर को बटाला सिविल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हमलावर घटनास्थल से भाग गए और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

प्रमुख खबरें

High Court ने हल्द्वानी में अवैध ‘स्ट्रीट स्टॉल’, पार्किंग पर ठोस कार्ययोजना पेश करने को कहा

मुस्लिम वक्फ संस्थानों को अदालती शुल्क के भुगतान से कोई छूट नहीं है : Gujarat High Court

अदालत ने शिवसेना विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को गंभीर बताया, प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

छत्रपति शिवाजी स्मारक से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार का निधन, ये हैं उनके सबसे मशहूर कार्य