उन्नत निगरानी प्रणाली की खरीदना भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता : सीडीएस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2021

नयी दिल्ली| प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भूमि सीमाओं और महासागरों पर नजर रखने में भारत की मदद करने वाली उन्नत निगरानी प्रणालियां खरीदना ही इस समय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि निगरानी क्षमताओं के बाद भारत को अपनी साइबर क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है। यहां एक रक्षा सम्मेलन में उनसे पूछा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों की वे कौन सी जरूरतें हैं जिन पर निजी उद्योग को ध्यान करना चाहिये तो उन्होंने कहा, हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगरानी है। हमें ऐसी किसी भी चीज की जरूरत है जो हमारी भूमि सीमाओं और हमारे महासागरों पर निगरानी बनाए रखने में मदद कर सके। यह हमारी पहली प्राथमिकता है।

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने भारत और इजराइल के बीच अकादमिक अनुसंधान के विस्तार पर चर्चा की

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana