तीन तलाक पर अध्यादेश का मकसद मुस्लिम महिलाओं का कल्याण नहीं: माकपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2018

नयी दिल्ली। माकपा ने कहा है कि तीन तलाक पर अध्यादेश लाने के पीछे केन्द्र सरकार का मकसद मुस्लिम महिलाओं का कल्याण करना नहीं है बल्कि सत्तारूढ़ दल के कुछ निहित उद्देश्यों की पूर्ति के लिये यह अध्यादेश लागू किया है। माकपा पोलित ब्यूरो द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में पार्टी ने कहा कि तीन तलाक विधेयक राज्यसभा में लंबित है और अभी इस पर न सिर्फ चर्चा होना बाकी है बल्कि इस पर प्रवर समिति का प्रतिवेदन भी आना शेष है।

पोलित ब्यूरो ने अध्यादेश लाए जाने को अलोकतांत्रिक फैसला बताते हुये कहा कि सरकार ने संसद को दरकिनार कर यह पहल की है। पार्टी ने इसे व्यर्थ की पहल बताते हुये कहा कि सरकार द्वारा अध्यादेश लाने से, प्रभावित मुस्लिम महिलाओं का हित संरक्षण करने में कोई मदद नहीं मिलेगी। पार्टी ने कहा कि तीन तलाक विधेयक में कई अन्य खामियां हैं जिन पर संसद की मंजूरी मिलना अभी शेष है। अध्यादेश सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिये पेश किया गया है इसलिये यह स्वीकार्य नहीं है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana