व्लादिमीर पुतिन ने रूस-अमेरिका परमाणु सशस्त्र संधि विधेयक पर किए हस्ताक्षर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2021

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को रूस और अमेरिका के बीच बाकी अंतिम परमाणु सशस्त्र नियंत्रण संधि को विस्तार देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर किए जो अगले सप्ताह समाप्त होने जा रही थी। रूसी संसद के दोनों सदनों ने संधि को पांच साल का विस्तार देने वाले विधेयक के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया। एक दिन पहले ही पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने परमाणु संधि के संबंध में चर्चा की थी और रूस ने कहा था कि दोनों नेता अगले कुछ दिनों में विस्तार की आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने को लेकर सहमत हुए।

इसे भी पढ़ें: UN में अमेरिका के मिशन में दो अहम पदों पर भारतवंशी महिलाओं की हुई नियुक्ति

संधि के विस्तार के लिए अमेरिका में संसद की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है लेकिन रूसी सांसदों को इस कदम पर मुहर लगानी होती है। वर्ष 2010 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दिमित्री मेदवेदेव ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत दोनों देश एक तय सीमा में परमाणु हथियार रख सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती