सिंधू चीन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में, साइना हारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

चांगझू। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट चीन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन साइना नेहवाल करीबी मुकाबले में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। तीसरी वरीय सिंधू ने इस 10 लाख डालर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर शिनचेंग जिम्नेजियम में जापान की दुनिया की 39वें नंबर की खिलाड़ी सेइना कावाकामी को 21-15, 21-13 से हराया।

दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और 2014 में चीन ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय साइना को 48 मिनट चले पहले दौर के मुकाबले में कोरिया की सुंग जी ह्युन के खिलाफ 22-20, 8-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की राष्ट्रीय चैंपियन जोड़ी ने लियाओ मिन चुन और सू चिंग हेंग की चीनी ताइपे की जोड़ी को 39 मिनट में 13-21, 21-13, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

सिंधू और सेइना के बीच मैच की शुरूआत में मुकाबला करीबी रहा लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने 13-7 की बढ़त बना ली। सिंधू ने रैली में दबदबा बनाए रखा और अधिक परेशानी के बिना पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधू ने शानदार शुरूआत करते हुए 6-0 की बढ़त बनाई। सेइना हालांकि वापसी करते हुए स्कोर 8-10 करने में सफल रहीं। भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-9 से आगे थी। ब्रेक के बाद सिंधू ने 15-11 की बढ़त बनाई और फिर 20-12 के स्कोर पर आठ मैच प्वाइंट हासिल करने के बाद आसान जीत दर्ज की।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान