शादी के बाद एकबार फिर एक्शन में दिखेंगी PV Sindhu, इस टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगी नजर

By Kusum | Jan 08, 2025

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने 2025 सीजन की शुरुआत योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन से करेंगी। इंडिया ओपन सुपर 750 के तीसरे संस्करण की शुरुआत 14 जनवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में होगी, जहां पर विश्वभर के खिलाड़ी शिरकत करते हुए नजर आएंगे। पिछले साल शादी के बंधन में बंधने वाली सिंधु इस बार सुपर 750 के टूर्नामेंट में वुमेंस सिंगल्स में खेलते हुए नजर आ सकती हैं। पीवी सिंधु ने अंतिम बार सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024 में शिरकत किया था, जहां उन्होंने चाइना की लुओ यू वू को सीधे सेंटो में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 


सुपर 750 भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित मुख्य प्रतियोगिता रही है, टूर्नामेंट के इस सीरीज में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेल्सन, एन से यंग और विश्व नंबर एक खिलाड़ी शि यूकी मैदान में फैंस के बीच अपना जलवा बिखेरते हुए जर आएंगे, ये टूर्नामेंट शुरुआत से से BWF विश्व टूर का हिस्सा रहा है, जहां पर विजेता को 9,50,000 यूएस डॉलर की धनराशि और 11000 पॉइंट्स मिलते हैं, टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में मेजबान भारत की ओर से 21 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत की ओर से 21 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत के लिए मेंस सिगल्स में 3, विमेंस सिंगल्स में 4, मेंस डबल्स में 2, विमेंस डबल्स में 8 और मिक्स्ड डबल्स में 4 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे, पिछले दो सीजनों में भारत की ओर से 14 खिलाड़ियों ने प्रवेश किया था।


इस सीजन में मेंस डबल्स एशियन गोल्ड मेडलिस्ट सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, एशियन गेम्स ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एचएस प्रणय पर सभी की निगाहें होंगी। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पिछली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं प्रणॉय का सफर अंतिम चार में थम गया था, इसके साथ ही 2022 के इंडिया ओपन सुपर 750 के मेंस सिगल्स चैंपियन और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। 


टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

पुरुष एकल- लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय, प्रियांशु राजावत

महिला एकल- पीवी सिंधु, मालविका बंसोद, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षी कश्यप

पुरुष युगल- चिराग शेट्टी/सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी, के साइ प्रथीक/प्रूथ्वी के रॉय

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी