PVR 633 करोड़ रुपये में खरीदेगा SPI सिनेमा की 71.69% हिस्सेदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2018

नयी दिल्ली। मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर चलाने वाली कंपनी पीवीआर लिमिटेड 633 करोड़ रुपये के नकद सौदे में एसपीआई सिनेमाज की 71.69% हिस्सेदारी खरीदेगी। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस संबंध में शेयर खरीद समझौता करने को मंजूरी दी है।

इसके लिए कंपनी एसपीआई की 61.65% हिस्सेदारी एसएस थिएटर एलएलपी और 10.04% हिस्सेदारी एस. वी. स्वरूप रेड्डी से खरीदेगी। कंपनी ने कहा है कि शेष हिस्सेदारी के लिये उसके निदेशक मंडल ने पीवीआर के 16 लाख शेयर जारी करने को भी मंजूरी दी है। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने विलय को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा है कि शेष 28.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये पीवीआर के 16 लाख शेयर जारी किये जायेंगे। पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली ने कहा कि एसपीआई सिनेमाज का अधिग्रहण पीवीआर के लिये उल्लेखनीय रणनीतिक अहमियत वाला है। ‘‘इससे भारत में हमारी अग्रणी स्थिति और मजबूत होगी।’’

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal