By Kusum | Aug 09, 2025
इन दिनों चल रही आईपीएल ट्रेड की खबरों पर रविचंद्रन अश्विन ने मजेदार मोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने खबरों को मनोरंजन का जरिया बना दिया है। कुट्टी स्टोरीज विद ऐश के आगामी एपिसोड के टीजर में 38 वर्षीय अश्विन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ बातचीत करते दिख रहे है। जिनका भविष्य इन दिनों चर्चा में है। रिपोर्ट के अनुसार सैमसन कथित तौर पर राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट से नाखुश हैं और उन्होंने ट्रेड या रिलीज की मांग की है। इस दौरान एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि अश्विन सीएसके से अलग हो सकते हैं।
इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विन ने मजाक उड़ाने का मौका नहीं छोड़ा। अश्विन ने सैमसन को हंसाते हुए कहा कि, मेरे पास पूछने के लिए बहुत सारे सवाल हैं। लेकिन उससे पहले, मैंने सोचा कि मैं सीधे आकर ट्रेडिंग कर लूं। मैं केरल में रहकर खुश हूं। बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं। मुझे भी कुछ नहीं पता। इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपसे संपर्क करूंगा और पूछूंगा। अगर मैं केरल में रुक सकता हूं और आप चेन्नई वापस आ सकते हैं।
ये हल्की फुल्की बातचीत तेजी से वायरल हो रही है और फैंस अश्विन की तनावपूर्ण अटकलों को कॉमेडी में बदलने की क्षमता का आनंद ले रहे हैं।
बता दें कि, आर अश्विन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च करके खरीदा था, हालांकि, उनका सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था। वहीं संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।