नीतीश के बयान पर राबड़ी देवी का पलटवार, बोलीं- सरकार से हो जाना चाहिए अलग

By अनुराग गुप्ता | May 19, 2019

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको सरकार से अलग हो जाना चाहिए था। दरअसल नीतीश कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रज्ञा ठाकुर पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें पार्टी से बाहर निकालने के बारे में भाजपा को विचार करना चाहिए। इसी बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि अगर आपको सरकार से अलग हो जाना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें: साध्वी के बयान पर गुस्साए नीतीश, बोले- पार्टी से बाहर निकालने पर विचार करे बीजेपी

राबड़ी देवी ने आगे कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान से आपको इतनी तकलीफ पहुंची है तो सरकार से इस्तीफा देकर अलग हो जाना चाहिए। इसी के साथ राबड़ी देवी ने गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान की निंदा की और कहा कि पार्टी उनपर क्या कार्रवाई करती है यह उनका अंदरूनी मामला है लेकिन हमें इस तरह के बयान बर्दास्त नहीं करने चाहिए। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने कहा था कि साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए गए ऐसे बयान के लिए उन्हें पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए। गांधीजी को लेकर इस तरह के बयान किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं किए जा सकते। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा