JDU पर बरसीं राबड़ी देवी, कहा- तीन तलाक का विरोध महज दिखावा है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2019

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने गुरुवार को राज्य में सत्तारूढ़ जदयू के तीन तलाक बिल का विरोध करने के बावजूद भाजपा के साथ सत्ता में बने रहने पर आड़े हाथों लिया। बिहार विधान परिषद परिसर में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी ने राज्य में भाजपा के साथ सत्तारूढ़ जदयू के तीन तलाक बिल का विरोध करने पर कहा कि जदयू के बारे में बात मत करें। राबड़ी ने कहा कि हम तीन तालक बिल के विरोधी हैं, और जदयू बिहार में भाजपा के साथ सत्ता में बनी हुई है और दिखावे के लिए इस बिल का विरोध कर रही है।

इसे भी पढ़ें: तीन तलाक बिल: कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने सदन से किया वाकआउट

वर्तमान लोकसभा में राजद का कोई सदस्य नहीं है और राज्यसभा में पाँच सदस्य हैं जिनमें राबड़ी देवी की सबसे बड़ी पुत्री मीसा भारती भी शामिल हैं। राबडी ने गुरूवार को उपमुख्यमंत्री पर सृजन घोटाले में संलिप्त होने तथा इस घोटाले सहित नीतीश कुमार सरकार के कार्यकाल में 36 घोटाला होने का आरोप लगाया और उनका नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की। सुशील ने राबडी की मांग पर कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान