रायबरेली: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

जिले के डीह थाना क्षेत्र के ‘पूरे कलंदर पुरवा’ के पास सोमवार को अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि तीनों व्यक्ति गंगा स्नान करके एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, दोस्तपुर बुढवारा गांव के रहने वाले शुभम साहू (24), इंद्रजीत पाल (26) और अंकित पाल (14) ऊंचाहार के गोकना में गंगा स्नान करने गए थे। डीह थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों गंगा स्नान करने के बाद सोमवार की सुबह घर लौट रहे थे, लेकिन ‘पूरे कलंदर पुरवा’ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि हादसे में शुभम व इंद्रजीत की मौत हो गई। सिंह ने कहा कि घायल किशोर अंकित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और तीनों घायलों को डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सिंह ने बताया कि घायल किशोर अंकित को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता