रोजर फेडरर को पछाड़ कर नंबर-1 शीर्ष पर पहुंचे राफेल नडाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018

पेरिस। स्पेन के राफेल नडाल पुरूषों के एटीपी रैंकिंग में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को पछाड़ कर फिर से शीर्ष पर पहुंच गये हैं। फेडरर को एटीपी हाले ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में हार का खामियाजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान गवां कर चुकाना पड़ा। क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच कल फाइनल में फेडरर को 7-6 (8/6), 3-6, 6-2 से हराया था। इस हार से फेडरर अपना 99वें खिताब से वंचित रहने के साथ 50 रैंकिंग अंक भी गंवा बैठे।

नडाल ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद रैंकिंग हासिल की थी लेकिन फेडरर ने स्टटगार्ड कप में जीत के साथ फिर से शीर्ष पर आ गये थे। क्वींस क्लब के चैम्पियन मारिन सिलिच एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर आ गये है जबकि पूर्व नंबर एक नोवाक जोकोविच पांच स्थानों के सुधार के साथ 17 वें स्थान पर आ गये है। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पिछले सप्ताह कोर्ट से दूर रहने के बाद भी सिमोना हालेप शीर्ष पर बरकरार है। इसमें शीर्ष दस खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

प्रमुख खबरें

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद

6 जनवरी को CM बनेंगे डीके शिवकुमार, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा