आनंद शर्मा ने कहा- राफेल सौदा सदी का सबसे बड़ा घोटाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2018

कोच्चि। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने रविवार को आरोप लगाया कि राफेल लड़ाकू विमान सौदा इस सदी का ‘‘सबसे बड़ा रक्षा खरीद घोटाला’’ है और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए जवाबदेह हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) पर इस सौदे की जांच के लिए दबाव बनाएगी। शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह इस सदी का सबसे बड़ा रक्षा खरीद घोटाला है। सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए जवाबदेह हैं। वह धरती पर हर विषय की बात करते हैं। लेकिन जब हम उनसे राफेल पर पूछते हैं तो वह मौन व्रत पर चले जाते हैं.... प्रधानमंत्री स्वयं संलिप्त हैं।’’

उनके सहित कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राफेल सौदे के विषय पर कैग से मिलने और पार्टी द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लेखा परीक्षक की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस इसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच पर जोर देगी। यह इस सौदे को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री की जवाबदेही तय करने के लिए जरूरी है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग