इस शर्त पर ''लक्ष्मी बॉम्ब'' में अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे राघव लॉरेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2019

मुंबई। निर्देशक राघव लारेंस ने कहा है कि अगर उन्हें उचित सम्मान दिया जाता है तो वह अक्षय कुमार की फिल्म  लक्ष्मी बॉम्ब  के निर्देशन को लेकर दोबारा विचार करने को तैयार हैं। लारेंस ने  सम्मान नहीं  मिलने के कारण पिछले सप्ताह फिल्म के निर्देशन से खुद को अलग कर लिया था। लारेंस ने 2011 में आई तमिल फिल्म  कंचना  की रीमेक  लक्ष्मी बॉम्ब  के निर्देशन से खुद को अलग करने का ऐलान ट्वीटर पर किया था। लारेंस ने कहा कि फिल्म नहीं करने के  कई कारण  हैं।

इसे भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर डेटिंग शो ‘‘वाट द लव? विद करन जौहर’’ होस्ट करेंगे करण जौहर

उनमें से एक है कि फिल्म का पहला पोस्टर बिना उनसे चर्चा किये जारी किया गया। शनिवार को जारी ताजा बयान में उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता उनसे मुलाकात करने को तैयार हैं और सबकुछ उन्हीं के हाथों में है।

लारेंस ने कहा  निर्माता मुझसे मिलने चेन्नई आ रहे हैं। सबकुछ उनके हाथों में है। अगर मेरे काम के लिये मुझे उचित सम्मान मिलता है, तो मैं इसके बारे में सोचूंगा। बैठक के बाद देखते हैं। उन सभी प्रशंसकों को यह संदेश पहुंचाना चाहता था जो वास्तव में चिंतित हैं। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा 2019: मोदी की जीत में बधाई देने उतरे बॉलीवुड के सभी सितारे

प्रमुख खबरें

Premature Delivery: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं को हो रही प्रीमैच्योर डिलीवरी, शिशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर

भारत-रूस के संबंधों पर किसी देश का वीटो नहीं, पुतिन की यात्रा से नाराज US को जयशंकर की दो टूक

केरल HC से पलक्कड़ MLA को राहत, बलात्कार केस में गिरफ्तारी पर रोक

सीएम धामी का दावा, जनता से किया हर वादा निभाया, UCC लागू, चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम