नेटफ्लिक्स पर डेटिंग शो ‘‘वाट द लव? विद करन जौहर’’ होस्ट करेंगे करण जौहर

dating-on-netflix-wat-the-love-with-karan-johar-will-host-karan-johar
[email protected] । May 26 2019 2:46PM

नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करके कहा कि करण जौहर के जन्मदिन पर हमने खुद को उनके द्वारा होस्ट किया गया एक डेटिंग शो उपहार में देने का फैसला किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘‘वाट द लव? विद करण जौहर’’नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।

मुम्बई। फिल्मनिर्माता करण जौहर नेटफ्लिक्स पर डेटिंग शो ‘‘वाट द लव? विद करण जौहर’’ होस्ट करने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ने कहा कि निर्देशक करण जौहर प्रेम और संबंधों पर अपने विचार साझा करेंगे लेकिन एक अप्रत्याशित ट्विस्ट के साथ। जौहर शनिवार को 47 वर्ष के हो गए।

इसे भी पढ़ें: Sacred Games Season 2 का Promo रिलीज, रणवीर और कल्कि की न्यू एंट्री

नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करके कहा कि करण जौहर के जन्मदिन पर हमने खुद को उनके द्वारा होस्ट किया गया एक डेटिंग शो उपहार में देने का फैसला किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘‘वाट द लव? विद करण जौहर’’नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। जौहर ने नेटफ्लिक्स के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा कि वे नेटफ्लिक्स इंडिया परिवार में शामिल होने को लेकर उत्सुक हैं।

इसे भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर शुरू ''डेल्ही क्राइम'' की स्ट्रीमिंग, निर्भया कांड पर आधारित है फिल्म

All the updates here:

अन्य न्यूज़