मैं पारी का आगाज करना पसंद करता हूं लेकिन किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूं : Rahane

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2023

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पारी का आगाज करना पसंद करते है लेकिन टीम से मिलने वाली किसी भी जिम्मेदारी के लिए तैयार है। इंडियन प्रीमियर लीग के नये सत्र के आगाज शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात सुपर जायंट्स के मैच से होगा।

रहाणे से मैच की पूर्व संध्या पर जब रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे जैसे स्थापित सलामी बल्लेबाजों की मौजूदगी में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हमेशा सलामी बल्लेबाज रहा हूं। मैंने हमेशा टी 20 प्रारूप में पारी का आगाज किया है, इसलिए मेरी भूमिका में ज्यादा अंतर नहीं है। फिर भी प्रबंधन और कप्तान मुझसे जो कुछ भी करने के लिए कहेंगे, मैं उसे करने के लिए हमेशा तैयार हूं। मेरे लिए, यह हमेशा टीम के बारे में है, इसलिए जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।’’

रहाणे ने कहा कि वह बल्ले से अच्छी लय में है। उन्हें मुंबई के लिए सात रणजी मैचों में 634 रनों बनाये है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, मेरे लिए घरेलू सत्र अच्छा रहा। मुझे टीम में जब भी  मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहूंगा।’’ रहाणे एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा अब तक का अनुभव वास्तव में अच्छा रहा है। हमने अपना प्रशिक्षण सत्र काफी पहले शुरू किया था और सीएसके परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। माही भाई के नेतृत्व में फिर से खेलना ... यह मेरे लिए सीखने का एक शानदार अवसर है, भारतीय टीम में कई साल तक उनके नेतृत्व में खेला हूं। लेकिन सीएसके में उनके मार्गदर्शन में खेलने का यह पहला अवसर है।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर