पेट्रोल के दाम बढ़ने पर राहुल का आरोप- जनता को खुलेआम लूट रही है सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘‘सरकार जनता को खुलेआम लूट रही है’’। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम।’’ कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 11 पैसे बढ़कर 81.73 रुपये पर पहुंच गई। डीजल की कीमत में पिछले 24 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

प्रमुख खबरें

DC vs RR: हमें हराना मुश्किल होगा... राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग का बयान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाब, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर

TMC का CEC से अनुरोध, फेज 1-2 के लिए सीट वाइज वोटिंग रिपोर्ट प्रदान किया जाए

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना हमारी आस्था की परवाह है और ना ही देशहित की, विपक्ष पर बरसे PM Modi