राहुल द्रविड़ ने रिक्रीएट किया अमिताभ बच्चन के 'दीवार' फिल्म का किरदार, देखें मजेदार Video

By Kusum | Sep 02, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने संजिदा व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अगर वो कोई फिल्मी किरदार निभाते नजर आए तो शायद ही कोई इस पर यकीन करेगा। दरअसल, द्रविड़ ने बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार का एक किरदार रिक्रिएट किया है। जिसके बाद उनका ये नया अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 


टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में हैं। लेकिन उससे पहले वो एक नए अवतार में नजर आए। फिल्म दीवार के किरदार में उन्हें देखकर फैंस खुद को कॉमेंट करने से नहीं रोक पाए। कुछ फैंस को राहुल का ये लुक पसंद आ रहा है तो कुछ यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

 

बता दें कि, राहुल द्रविड़ ने ये किरदार एक ऐड के लिए निभाया है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि राहुल द्रविड़ अपने व्यवहार के बिलकुल अलग नजर आए हों। इससे पहले भी इसी ब्रांड के ऐड में 'मैं इंद्ररानगर का गुंडा हूं' की अतरंगी भूमिका निभाई। 


प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया