भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीतने का बढ़िया मौका: द्रविड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2017

नयी दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देखते हुए विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के पास अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका होगा। द्रविड़ ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की सीरीज जीतने के लिये सभी विभागों में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। इस टेस्ट सीरीज की शुरूआत पांच जनवरी से केप टाउन में होगी। हालांकि दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम ने लगातार रिकार्ड नौ सीरीज जीती हैं, उसे सीरीज के शुरूआती मैच से पहले केवल एक अभ्यास मैच खेलना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मौजूदा टीम की मजबूती को देखते हुए हमारे पास इस बार जीतने का अच्छा मौका है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, अगर जरूरत पड़ती है तो हमारे पास आल राउंडर (हार्दिक पंड्या) को खिलाने का मौका है। हमारे पास जडेजा और अश्विन के रूप में बेहतरीन स्पिनर हैं। ’’द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे यह चीज भी रोमांचित करती है कि हमारे सभी बल्लेबाज पहले भी दक्षिण अफ्रीका जा चुके हैं और उनके पास 40-50 टेस्ट का अनुभव है। ’’वह इस समय अंडर-19 और भारत ए टीमों को कोचिंग दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको ऐसे हालात में थोड़े भाग्य की भी जरूरत होती है। अगर यह हमारे हिसाब से रहता है तो मुझे अपने जीतने का पूरा भरोसा है। ’’भारतीय टीम चैम्पियंस ट्राफी के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रही हैं और कोहली के अलावा किसी ने भी दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिये समय नहीं मिलने की शिकायत नहीं की। टीम 24 दिसंबर तक श्रीलंका के खिलाफ पूर्ण सीरीज समाप्त करेगी।

द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़ियों के कंधों से अतिरिक्त भार खत्म करना अच्छा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम के लिहाज से टीम के लिये कुछ साल कठिन होते हैं और कुछ नहीं। खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव होता है लेकिन सभी टीमों के लिये ऐसा है। लेकिन अगर हम संतुलन बिठा लेते हैं तो यह अच्छा होगा, हालांकि यह आसान काम नहीं है। ’’कोहली ने हाल में द्रविड़ को पछाड़कर भारत के लिये सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर पहुंच गये, अब वह केवल महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana