PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला, कहा- कमजोर और विभाजित दिखाई देता है...

By अंकित सिंह | Jan 25, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने एक बार फिर से जबरदस्त हमला किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 6-7 सालों में जो किया है उससे आज एक कमजोर और विभाजित भारत दिखाई देता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा देश में नफरत फैलाती रहती है। वर्तमान परिस्थिति में हमारी सबसे बड़ी ताकत अर्थव्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जो प्रधानमंत्री तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आए हैं, वह भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे और कृषि को दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के हाथ में सौंप देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून साफ साफ कहता है कि किसान अपनी रक्षा के लिए कोर्ट भी नहीं जा सकते हैं। आपको बता दें कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान लगातार 60 दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा