PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला, कहा- कमजोर और विभाजित दिखाई देता है...

By अंकित सिंह | Jan 25, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने एक बार फिर से जबरदस्त हमला किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 6-7 सालों में जो किया है उससे आज एक कमजोर और विभाजित भारत दिखाई देता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा देश में नफरत फैलाती रहती है। वर्तमान परिस्थिति में हमारी सबसे बड़ी ताकत अर्थव्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जो प्रधानमंत्री तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आए हैं, वह भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे और कृषि को दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के हाथ में सौंप देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून साफ साफ कहता है कि किसान अपनी रक्षा के लिए कोर्ट भी नहीं जा सकते हैं। आपको बता दें कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान लगातार 60 दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान