राहुल गांधी का आरोप, अब प्रचार मंत्री का ऑफिस बन गया है PMO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2019

इंफाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) अब‘‘प्रचार मंत्री का ऑफिस’’ बन गया है। मंगलवार की शाम अरुणाचल प्रदेश से यहां पहुंचे गांधी मणिपुर राज्य फिल्म विकास सोसाइटी के छात्रों से बात कर रहे थे। गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) अब प्रचार मंत्री का कार्यालय बन गया है।’’

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘‘सांस्कृतिक साम्राज्यवाद’’ में विश्वास नहीं करती और इसका मानना है कि देश के किसी एक हिस्से को दूसरे हिस्सों पर शासन नहीं करना चाहिए क्योंकि हर राज्य की अपनी सांस्कृतिक अभिव्यक्ति होती है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। गांधी ने कहा, ‘‘देश के हर हिस्से को अपनी बात को अभिव्यक्ति करने की अनुमति दी जानी चाहिए। भाजपा-आरएसएस गठजोड़ एक विचार थोपना चाहता है और दूसरे विचारों को कुचलना चाहता है। जब भी उनके खिलाफ कोई विरोध प्रदर्शन होते हैं तो उनकी ये असलियत सामने आ जाती है।’’

इसे भी पढ़ें: प्रियंका बोलीं, देश के विकास के लिये होनी चाहिये राजनीति

गांधी ने पूर्वोत्तर के मुद्दे पर कहा कि रोजगार संकट से निपटना और क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हिसाब से क्षेत्र संभावित विनिर्माण हब है। कृषि क्षेत्र में, पर्याप्त भंडारण व्यवस्था न होने के कारण अन्न और सब्जियां यहां बेकार हो जाती हैं। मणिपुर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना की जा सकती है।’’

 

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश में महिला T20 विश्व कप के Group A में

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता