सर्जिकल स्ट्राइक का राहुल ने किया समर्थन, 2014 की हार पर बोले- आ गया था अहंकार

By अनुराग गुप्ता | Aug 24, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंदन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा 2014 में हुए लोकसभा चुनावों का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि साल 2014 में हम इसलिए लोकसभा चुनाव हारे क्योंकि 10 सालों तक सत्ता में रहने की वजह से हममें अंहकार आ गया था। 

इसी के साथ राहुल ने कहा कि 2014 से हमने जो सबक सीखा वो ये है कि नेतृत्व का मतलब यही है कि वो लोगों को सुने और उनसे सहानुभूति रखे। पार्टी का मतलब आम लोग होते हैं। राहुल गांधी ने एक के बाद एक अपनी गलतियों को स्वीकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया।

डोकलाम मुद्दे पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि डोकलाम कोई अलग मुद्दा नहीं है। ये एक के बाद एक कई घटनाओं का हिस्सा था, यह एक प्रक्रिया थी। प्रधानमंत्री जी डोकलाम को महज एक घटना के रूप में देखते हैं। अगर उन्होंने ध्यान से पूरी प्रक्रिया को देखा होता तो वो इसे रोक सकते थे।

प्रमुख खबरें

BJP Candidate List: पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से 26/11 के वकील पर लगाया दांव

ED के समन की अनदेखी करने के मामले में ‘AAP’ विधायक अमानतुल्ला खान को जमानत मिली

Whatsapp ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में आपना काम बंद कर दूंगा

Bihar के पश्चिम चंपारण जिले में बारातियों को ले जा रही जीप ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत