राहुल गांधी ने अमेठी में शुरू कराया सेनिटाइजर और मास्क का वितरण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2020

अमेठी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी में सेनिटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण शुरू कराया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी ने 12 हजार सेनिटाइजर, 20 हजार मास्क और 10 हजार साबुन का वितरण जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम शुरू करा दिया है। सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं तक उपरोक्त सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपी है। उन्होंने बताया कि महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं मेंबैंक के कर्मचारी/ अधिकारी, पुलिस, पत्रकार, पंचायत प्रतिनिधियों, कोटेदारों एवं अन्य शामिल हैं जो इस आपातकाल में आम जनता की सेवा में लगे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने अमेठी के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक ट्रक गेहूँ और एक ट्रक चावल भेजा था।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

MI vs KKR मैच के बाद आलोचकों को मिचेल स्टार्क ने लिया आड़े हाथ, खराब इकोनॉमी रेट पर तोड़ी चुप्पी

इस देश में फिर जलेगी कुरान! इस्लामिक देशों में मच गया बवाल